बिलासपुर। अपोलो अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से एक युवती की मौत हो गई। टिकरापारा के रहने वाले विजय सिंह की बेटी निशा सिंह उम्र 23 साल 23 जून को एक सड़क हादसे में घायल हो गई थी। अपोलो में इलाज चल रहा था। हाथ में गंभीर चोट लगी थी।
कल इलाज के दौरान निशा की मौत हो गई विधायक शैलेष पांडेय आज पीडि़त परिवार विजय सिंह के परिवार से मिलने पहुंचे। विधायक पांडेय ने प्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को आज घटना की जानकारी दी। अपोलो अस्पताल में निशा की मौत मामले में पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने की बात रखी। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस मामले में जांच कराने के निर्देश दिए है। अब जांच टीम बनाकर इस मामले में रिपोर्ट मांगी जाएगी। विधायक पांडे ने कहा कि अपोलो में निशा की मौत मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मामले में जो भी दोषी होंगे उस पर कार्रवाई होगी। पीडि़त परिवार ने अपोलो प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के नाम मृतक निशा के परिजनों ने विधायक शैलेष पांडेय को एक पत्र दिया है जिसमें अपोलो प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। मृतका निशा सिंह के पिता विजय सिंह का कहना है कि उनकी बेटी का इलाज अपोलो में चल रहा था 23 जून को सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद अपोलो में एडमिट किया गया था लेकिन इलाज के दौरान अपोलो के चिकित्सकों ने लापरवाही बरती और उनकी बेटी की मौत हो गई। 2 दिन पहले अचानक रात को निशा की तबीयत बिगड़ी और अपोलो प्रबंधन ने पूरी जानकारी भी परिजनों को नहीं दी। 2 दिनों तक अपोलो प्रबंधन निशा की पूरी जानकारी देने में कतराते रहे। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस मामले में एक जांच टीम बनाकर कार्रवाई की बात कही है।