Home छत्तीसगढ़ महिला उपसरपंच के खिलाफ FIR दर्ज

महिला उपसरपंच के खिलाफ FIR दर्ज

84
0

महासमुंद। कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम घोयनाबाहरा में महिला उपसरपंच की दबंगई से परेशान ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। ग्रामीणों ने उपसरपंच की बर्खास्तगी की मांग भी की है। जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों ग्राम घोयनाबाहरा के आम बगीचा में पंचायत की आहूत बैठक में उपसरपंच संगीता चंद्राकर ने रूपा यादव व दमयंतीन बाई के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पुलिस से हुई शिकायत में ग्रामीणों ने बताया कि गांव की आबादी जमीन पर सुशील चन्द्राकर कब्जा कर रहा था, जिसे गांव वाले एवं महिला समूह (सरपंच-पंच) रोकने गये थे। जिस पर उपसरपंच संगीता चन्द्राकर ने गांव के पंच और आशा (मितानिन) से मारपीट की। शिकायत के अनुसार जब भी मितानिन द्वारा कोई कार्य किया जाता है तो उसे हमेशा गाली गलौज और मारने की धमकी भी देती हैं जिससे परेशान ग्रामीणों ने ग्रामसभा की बैठक आहूत कर उपसरपंच संगीता चन्द्राकर को बर्खास्त करने का निर्णय लिया। मामले की शिकायत कोमाखान पुलिस से की गई थी जिस पर जांच के बाद उपसरपंच के खिलाफ मामला दर्ज किया है।