Home छत्तीसगढ़ चोरी के छह मामले में तीन गिरफ्तार

चोरी के छह मामले में तीन गिरफ्तार

94
0

आरोपियों से चोरी के सामान बरामद
महासमुंद।
नयापारा क्षेत्र से विगत एक-दो दिनों में ही 6 जगह चोरी करने के आरोप में पुलिस ने 6 प्रकरणों में लाखों रुपए के सामान के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 457, 380, 34 के तहत कार्रवाई की गयी। पुलिस कंट्रोल रूम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेेम्भुलकर साहू ने पत्रकारों को बताया कि नयापारा क्षेत्र में चोरियों की शिकायत मिल रही थी जिस पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस को निर्देशित किया गया। मुखबिर से सूचना मिली कि ईदगाहभाठा, देवार डेरा के कलैन्डू, सेमू, ठकलू देवार टीवी ,पंखा, कूलर आदि बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। उक्त सूचना पर जब संदिग्धों को पकड़ा गया और पूछताछ की गई तो उन्होंने पहले गोलमोल जवाब दिया फिर बारीकी से पूछताछ करने पर उन्होंने दिन में ताला लगे सूने मकानों का रेकी करना और रात्रि में तीनों एक साथ मिलकर सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करना बताया ।उन्होने बताया कि अंग्रेजी शराब के बगल फ र्नीचर दुकान से 2 नग कटर मशीन, एक सीलिंग पंखा, एक एमप्ली-साउंड बॉक्स, पुराना हड्डी गोदाम रोड के एक मकान का ताला तोड़कर खाना बनाने के किचन बर्तन सामान, एक चांदी का करधन, एक नग गैस सिलेंडर, दो नग ड्रम, शारदा मंदिर के सामने मकान का ताला तोड़कर एक नग भरा सेलेन्डर, एक नग कूलर, एक नग सिलाई मशीन, एक नग पीतल गुंडी, बीएसएनल टावर के पास वार्ड 4 नयापारा के एक सूने मकान का ताला तोड़कर एक एलसीडी, दो नग कांस की थाली एवं सोने-चांदी के जेवर, चोपड़ा राइस मिल के पास एक सूने मकान से एक नग कूलर ,नल फिट करने का सामान और तुमाडबरी रोड स्कूल के सामने किराना दुकान का ताला तोड़कर एक नग एलईडी टीवी, दो नग स्पीकर की चोरी की है। आरोपियों ने बताया कि उक्त सामानों को वे आपस में बांटकर उसे बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने आरोपी हेमू उर्फ मासूम पिता छिन्दी देवार (20), एक अपचारी बालक, देवा उर्फ टकलू पिता किशोर देवार (22) वार्ड 4 ईदगाहभाटा देवार डेरा के कब्जे से चोरी का सामान कुल कीमत एक लाख रुपए जब्त किया। संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुलकर के निर्देशन अनुविभागीय अधिकारी नारद सूर्यवंशी एवं थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक शेर सिंह बंदे एवं साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक संजय राजपूत व थाना स्टाफ ने की।