Home छत्तीसगढ़ दुर्ग जिले में अवैध नशीली दवाइयों की सप्लाई, मोपेड चालक पकड़ा गया

दुर्ग जिले में अवैध नशीली दवाइयों की सप्लाई, मोपेड चालक पकड़ा गया

64
0

कुम्हारी। प्रदेश में नशीली दवाओं की सप्लाई जोरों के साथ हो रही है। दुर्ग जिले के कुम्हारी में अवैध नशीली दवाइयों की खेप पकड़ी है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि बांसटाल रायपुर निवासी राहुल कुमार तोलवानी (19 वर्ष) अपने एक्टिवा क्र. सीजी 04 एलजेड 2753 में खाखी रंग के कार्टून के अंदर अवैध रूप से नशीली कैप्सूल को चन्दनडीह से कुम्हारी खारुन नदी के पुराने छोटे पुल के आसपास लोगों को यह नशीली कैप्सूल बेचने के लिए खड़ा है। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी राहुल कुमार तोलवानी पकड़ा। आरोपी के पास से एक कार्टून में रखे 60 बॉक्स प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल जब्त किया है. जिसकी कीमत करीब 97 हजार 680 रूपए है।