रायपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे सीनियर पुलिस कप्तान अजय यादव रायपुर के नए एसएसपी हो सकते हैं। सूत्रों से पता चला है, उनके नाम पर लगभग सहमति बन चुकी है। वर्तमान में अजय दुर्ग के एसएसपी हैं। अजय यादव 2004 बैच के आईपीएस हैं। उनका बैच तीन साल पहले डीआईजी प्रमोट हो चुका है। वे छत्तीसगढ़ के सबसे सीनियर पुलिस अधीक्षक हैं। उनके बाद आरिफ शेख रायपुर के एसएसपी हैं। वे 2005 बैच के आईपीएस हैं। आरिफ शेख को सरकार ने ईओडब्लू और एसीबी चीफ की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इसके चलते रायपुर में नए पुलिस कप्तान अपाइंट करने की स्थिति निर्मित हुई है। अजय यादव दुर्ग से पहिले कांकेर, जगदलपुर, बिलासपुर, जांजगीर जैसे जिलोें के एसपी रह चुके हैं।
रायपुर को अमरेश मिश्रा के बाद आरिफ शेख ने बखूबी से संभाला है। रायपुर राजधानी है इसलिए यहां सीनियर के साथ ही सूझ-बूझ वाले आईपीएस की जरूरत है। इसलिए, रायपुर की कप्तानी के लिए अजय यादव का पलड़ा भारी हुआ।
वही अजय यादव की जगह पर जगदलपुर एसपी दीपक झा को एसपी बनाकर भेजने के संकेत मिल रहे हैं। दीपक जगदलपुर से पहले बालोद, रायगढ़ जैसे कई जिलों के एसपी रह चुके हैं। दीपक को अगर वीवीआईपी डिस्ट्रिक्ट दुर्ग का एसपी बनाकर भेजा गया तो उनकी जगह पर वेटिंग लिस्ट वाले किसी आईपीएस को जगदलपुर का एसपी अपाइंट किया जाएगा।