अम्बिकापुर से शेखर गुप्ता की रिपोर्ट
नाली जाम की स्थिति पर ठेकेदार को लगाई फटकार
ठेकेदार को नाली मरम्मत कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश
अम्बिकापुर। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने आज सुबह बरसते पानी में शहर रिंग रोड का निरीक्षण किया और रिंगरोड से पानी का बहाव नाली में ठीक से नही होने पर सीजीआरडीसी के अधिकारियों तथा ठेकेदार पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने महामाया चैक, भाथूपारा तथा जीवन ज्योति अस्पताल के पास रिंगरोड से नाली में बहने वाले पानी का निरीक्षण किया। उन्होंने रिंगरोड के निर्माण के समय जल निकासी का उचित व्यवस्था का ध्यान नहीं रखने पर बारिश का पानी का बहाव ठीक से नहीं होने से नालियों में जाम की स्थिति बन गई है। नालियों से बारिश के पानी का उचित ढंग से निकासी हो इसके लिए उन्होंने संबंधित ठेकेदार को शीघ्र मरम्मत कार्य प्रारंभ कर करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर इसके पश्चात डीसी रोड़ स्थित मेरिन ड्राईव तालाब का निरीक्षण कर तालाब के सौन्दर्यीकरण तथा वाटर ट्रिटमेंट के संबंध में नगर निगम के अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त हरेश मण्डावी, एसडीएम अजय त्रिपाठी, नगर निगम के कार्यपालन अभियंता सुनील सिंह, सीजीआरडीसी के कार्यपालन अभियंता मान सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।