Home छत्तीसगढ़ सरगुजा जिला हुआ कोरोना मरीज मुक्त

सरगुजा जिला हुआ कोरोना मरीज मुक्त

113
0

अम्बिकापुर से शेखर गुप्ता की रिपोर्ट
संभागीय कोविड अस्पताल से आज 6 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर
कोविड अस्पताल में केवल बलरामपुर जिले के 42 कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार जारी
अम्बिकापुर।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीएस सिसोदिया ने बताया है कि संभागीय कोविड अस्पताल अम्बिकापुर से 6 कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दी गई है। आज डिस्चार्ज किए गए मरीजों में सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखण्ड का एक मरीज शामिल हैै जिससे अब सरगुजा जिला कोरोना मरीज से मुक्त हो गया है। 17 जून की स्थिति में केवल बलरामपुर जिले के 42 मरीज कोविड अस्पताल अम्बिकापुर में भर्ती हैं जिनका उपचार जारी है। अब तक जिला अस्पताल में कुल 157 कोरोना मरीज भर्ती किये गए हैं जिनमें से 115 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। 17 जून को किसी भी भर्ती मरीज का सैंपल जांच रिपोर्ट के लिए नहीं भेजा गया है। कोविड वार्ड में भर्ती सभी मरीज एसिम्प्टोमेटिक हैं। चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा सतत् निगरानी कर उपचार किया जा रहा है। मरीजों का बी.पी पल्स एवं ऑक्सीजन सेचूरेशन एवं अन्य वाईटल्स सामान्य है। 2 मरीजों का उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह नियंत्रण में है तथा उन्हें स्पेशल डाइट दिया जा रहा है।