Home राजनीति डा. रमन सिंह अपनी राजनीति के लिए दूसरी जमीन तलाशें : कवासी...

डा. रमन सिंह अपनी राजनीति के लिए दूसरी जमीन तलाशें : कवासी लखमा

86
0

लखमा ने पूछा, अपने 15 साल के लंबे कार्यकाल में शराबबंदी को लेकर डा. रमन सिंह ने क्या कदम उठाया
रायपुर।
छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को लेकर पूर्व सीएम डा. रमन सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए राज्य के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि डा. रमन सिंह को शराब पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। कांग्रेस सरकार चरणबद्ध ढंग से शराबबंदी के पक्ष में है। भाजपा नेताओं को शराब विक्रय से इतनी ज्यादा परहेज है तो अपने 15 साल के शासनकाल में डा. रमन सिंह ने क्या किया है प्रदेशवासी अच्छे से जानते हैं।
राज्य के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि डा. रमन सिंह को अब राजनीति के लिए दूसरी जगह देख लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि शराब विक्रय को लेकर डा. रमन सिंह राजनीति कर रहे हैं, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। भाजपा के शासनकाल में प्रदेश भर में नकली शराब बिकती रही, कोचियों के माध्यम से गांव-गांव और गली-गली में अवैध शराब की बिक्री होती रही और डा. रमन सिंह आंख मूंदे बैठे रहें। अब कांग्रेस के शासनकाल में डा. रमन सिंह को शराब विक्रय से परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में नकली शराब बिकने का रिकार्ड भी डा. रमन सिंह के कार्यकाल के नाम है। कांग्रेस शासनकाल में अच्छी क्वालिटी की शराब बिक रही है। आज भाजपा के नेता शराब दुकानें बंद करने की बात करते हैं, अपने 15 साल के कार्यकाल में उन्होंने कितनी शराब दुकानें बंद की, केवल इतना ही राज्य की जनता को बता दें। श्री लखमा ने कहा कि हमारी सरकार ने कई शराब दुकानों को बंद कर दिया है। इस वर्ष भी कई दुकानों को बंद करने पर गंभीरता से विचार हो रहा है। राज्य सरकार एक बार में शराब दुकानें बंद नहीं कर सकती, राज्य में शराबबंदी एक झटके में संभव ही नहीं है। इसे चरणबद्ध ढंग से अंजाम दिया जा रहा है, इस बात पर भी भाजपाईयों को आपत्ति है। यदि इतनी आपत्ति थी कि अपने 15 साल के कार्यकाल में जो कि एक लंबा वक्त होता है, आज तक प्रदेशभर में पूर्ण शराबबंदी हो जानी चाहिए थी।
वहीं इस मुद्दे पर कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने भी पूर्ववर्ती सरकार को जमकर कोसते हुए कहा कि अभी प्रदेश में नए भाजपा अध्यक्ष आए हैं, उनके सामने सक्रिय रहने के लिए डा. साहब को कोई न कोई तो मुद्दा चाहिए ही। इसीलिए शराब का मुद्दा लिए बैठे हैं, पर उन्हें भुलना नहीं चाहिए कि उनकी 15 साल तक प्रदेश में सरकार रही है। इतने वर्षों में डा. रमन सिंह क्या करते रहे? भाजपा के शासनकाल में अवैध और नकली शराब बिक्री, कोचियों के द्वारा गली-मोहल्लों में अवैध शराब बिक्री की जानकारी पूरे प्रदेशवासियों को है। भाजपाई किस बात का जिक्र करना चाहते हैं, कांग्रेस सरकार को बने तो केवल डेढ़ साल हुआ है, डेढ़ साल में ही कांग्रेस सरकार ने कई शराब दुकानों को बंद किया है, भाजपा शासनकाल में क्या ऐसा हुआ था। भाजपा ने अपने 15 साल के कार्यकाल में कितने वादे पूरा किया? भाजपा का मध्यप्रदेश में शासन है, वहां माताओं व बहनों को शराब दुकानों में बिठाया जा रहा है, यह भाजपा का चाल-चरित्र और चेहरा है। इसके ठीक उलट छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार चरणबद्ध ढंग से शराब दुकानों को बंद कर रही है। भाजपाईयों की छटपटाहट इस बात को लेकर भी है कि उनके शासनकाल में कमीशनखोरी और दलाली जमकर होती थी, अब यह सब बंद हो गया है। भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह केवल इतना बताए कि अपने 15 साल के लंबे कार्यकाल में उन्होंने शराबंदी को लेकर क्या ठोस कदम उठाया है।