रायपुर। तेज रफ्तार वाहन के चलते अक्सर दुर्घटनाएं होती है जिसमें बाइक सवार या तो घायल होते हैं या गंभीर रूप से खून के रिसाव के चलते घटनास्थल पर ही दम तोड़ देते हैं। शासन प्रशासन द्वारा इस संबंध में तमाम निर्देश जारी किये गये हैं इसके बाद भी तेज रफ्तार वाहन चालकों की गति नियंत्रित नहीं होने के कारण दुर्घटनास्थल पर प्रभावित व्यक्ति मृत्यु का शिकार होता है।
आमनाका थाने से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बोलेरो चालकसीजी 07 डब्ल्यू 8296 रिंग रोड 2 शिवम ट्रांसपोर्ट के सामने हीरापुर कबीर नगर से रास्ता क्रास कर रहे स्कूटी चालक आयु 65 वर्ष को जोरदार टक्कर मारी जिसके चलते बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उक्त मामले में आमानाका थाने ने आरोपी बोलेरो चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 ए के तहत मामला कायम किया है।