Home छत्तीसगढ़ पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का फर्जी कर्मचारी बनकर की धोखाधड़ी

पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का फर्जी कर्मचारी बनकर की धोखाधड़ी

46
0

रायपुर। शासकीय अशासकीय क्षेत्र में बड़े कार्पोरेट सेक्टर अथवा पद का झांसा देकर फर्जी रूप से विभिन्न फाइनेंस कंपनियों से कूटरचित दस्तावेज प्रस्तुत कर धोखाधड़ी के मामले आए दिन घटते रहते हैं। सिविल लाइन थाने से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी नरेंद्र कुमार बरनाला आयु 28 वर्ष पिता बरनाला सांई नटराज कार्यालय बजाज फाइनेंस लिमिटेड स्काईपार्क रविनगर से आरोपी दीपक तिवारी ने स्वयं को पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया का कर्मचारी बताकर फर्जी एम्प्लाई कोड, वेतन की फर्जी पर्ची एवं अन्य दस्तावेज प्रस्तुत कर 12 लाख 35 लाख 532 रुपये का ऋण लेकर धोखाधड़ी की। उक्त मामले में सिविल लाइन थाने ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468 एवं 471 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।