Home देश देश में तीन हजार से अधिक मरीजों की दो हफ्ते में गई...

देश में तीन हजार से अधिक मरीजों की दो हफ्ते में गई जान

387
0

कोरोना वायरस
नईदिल्ली।
भारत में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तक इस खतरनाक वायरस से पिछले 7 हफ्ते में 6642 लोगों की मौत हो चुकी है. हैरान करने वाली बात ये है कि आधे से ज्यादा मौत (3059) पिछले दो हफ्ते में हुई है. कोरोना से पहली मौत मार्च के दूसरे हफ्ते में हुई थी. राहत की बात ये है कि भारत में मौत की दर (2.8 प्रतिशत) अब भी बेहद कम है.
आंकड़ों पर नजर डालें तो 80 फीसदी मौत 26 जिलों में हुई है. पिछले दो हफ्ते में जिन जिलों में सौ से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है वो हैं- मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, थाने, पुणे और चेन्नई. यहां इस दौरान 1964 लोगों की मौत हुई . जबकि यहां मौत का कुल आंकड़ा 4055 है. भारत में मौत की दर दूसरे देशों के मुकाबले बेहद कम है. यहां हर सौ में से सिर्फ 2.8 मरीज की मौत हो रही है. जबकि दुनिया में मौत की दर 5.8त्न है. अमेरिका में मौत की दर 5.7त्न है. इसके अलावा ब्राजील में ये आंकड़ा 5.5 त्न है.
22 मई तक देश के 90 जिलों में किसी भी मरीज़ की मौत नहीं हुई थी. लेकिन अब ज्यादातर जिलों में कम से कम एक मरीज की मौत जरूर हुई है. इनमें ज्यादातर जिले उत्तर प्रदेश (18) और बिहार (13) में हैं. इसी तरह कुल 736 जिलों में से 700 जिलों में कम से कम एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है.
चिंता की बात ये है कि अब नए जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है. 200 जिलों में 22 मई तक 1-10 लोगों की मौत हुई थी. अब जिलों का ये आंकड़ा 275 पर पहुंच गया है. इनमें उत्तर प्रेदश के 40 जिले हैं. जबकि मध्यप्रदेश के 22 और गुजरात के 21 जिले शामिल हैं।