Home शिक्षा असम बोर्ड ने जारी किए 10वीं के नतीजे, ऐसे करें नतीजे चेक

असम बोर्ड ने जारी किए 10वीं के नतीजे, ऐसे करें नतीजे चेक

753
0

नई दिल्ली। बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, असम ने आज 10वीं परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है. परिणाम सुबह 9 बजे आने वाले थे लेकिन बोर्ड ने रिजल्ट करीब 20 मिनट पहले ही जारी कर दिया। रिजल्ट का लिंक 8.40 पर बोर्ड की वेबसाइट पर दिखने लगा।
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन असम (SEBA) ने अपनी आध‍िकार‍िक वेबसाइट sebaonline.org पर मैट्र‍िक का पर‍िणाम (Matric Result 2020) जारी किया है।
ऐसे चेक करें
Assam HSLC Exam 2020 का पर‍िणाम ऑनलाइन मोड में जारी क‍िया गया है। र‍िजल्‍ट ऑनलाइन चेक करने के ल‍िये उम्‍मीदवारों को ये स्‍टेप्‍स फॉलो करने होंगे।
1- Assam HSLC Result चेक करने के ल‍िये SEBA की आध‍िकार‍िक वेबसाइट पर जाएं।
2- एडम‍िट कार्ड (Assam 10th admit card 2020) पर द‍िये गए रोल नंबर की मदद से लॉग इन करें।
3- अपना व‍िवरण भरने के बाद ‘submit’ बटन प्रेस करें।
4- एक बार व‍िवरण भरने के बाद आपका र‍िजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा।
5- र‍िजल्‍ट चेक करें और उसे डाउनलोड कर उसका प्र‍िंट आउट लें।
छात्रों को अपने SEBA HSLC रिजल्ट 2020 चेक करने के लिए अपना नाम, रोल नंबर और अन्य आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करना होगा। असम बोर्ड 10वीं की परीक्षा फरवरी महीने में ही संपन्न हो गई थी लेकिन कोरोना लॉकडाउन के चलते नतीजों में देरी हुई। बता दें कि इस साल बोर्ड, परीक्षा के परिणामों को सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए छात्रों के लिए डिजिटल मार्कशीट जारी करेगा। इन्हीं डिजिटल मार्कशीट के आधार पर 11वीं कक्षा में दाखिला मिल जाएगा. मार्कशीट और सर्टिफिकेट की हार्डकॉपी बाद में दी जाएगी। राज्य के कुल 3,58,444 छात्र-छात्राओं के लिए जारी किए जाएंगे, जिनमें 3,48,737 छात्र एचएसएलसी परीक्षा के लिए और शेष 9707 एएचएम परीक्षा में शामिल हुए थे।