नई दिल्ली। कोरोना काल में जहां कंपनियां नई फोन लॉन्च करने को लेकर डर रही हैं. वहीं दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung एक दमदार फीचर और खूबसूरत डिजाईन वाला नया फोन Galaxy A31 मार्केट में लेकर आ गई है. इस फोन को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। ये पिछले साल आए गैलेक्सी A30 का अपग्रेड मॉडल है. Samsung A31 की सबसे बड़ी खासियतों की बात की जाए तो वो ये है कि ग्राहकों को इस फोन में हीलियो पी65 प्रोसेसर के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। जो कि बहुत कम ही फोन्स में दिया जाता है। तो चलिए अब जानते हैं इस फोन के फोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में….
सबसे पहले बात करते हैं इस फोन के डिस्प्ले की तो सैमसंग गैलेक्सी ए31 में 6.4 इंच फुल एचडी+ इनफिनिटी-यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले 2400 x 1080 पिक्सल है। आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. Galaxy A31 को प्रिज़्म क्रश डिज़ाइन के साथ उतारा गया है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, यानी पीछे की तरफ 4 कैमरा सेंसर होंगे। रियर कैमरे में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर, और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया होगा। इसमें विडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया होगा। इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। अब नजर अगर इस फोन की कीमत पर डाली जाये तो सैमसंग Galaxy A31 के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 21,999 रुपये है।