Home छत्तीसगढ़ देश में करीब 10 हजार नए मामले, छत्तीसगढ़ में 93 नए कोरोना...

देश में करीब 10 हजार नए मामले, छत्तीसगढ़ में 93 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले

80
0

एक्टिव मरीजों की संख्या 565
रायपुर।
देश में कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल आया है. पिछले 24 घंटे में करीब 10 हजार नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी अपडेट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 9 हजार 851 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 273 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में ही 5 हजार 355 लोग ठीक भी हुए हैं।
अब देश में कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 26 हजार 770 है, जिसमें 6 हजार 348 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात है कि कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़ रहा है. अब तक करीब 50 फीसदी यानी 1 लाख 9 हजार 462 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी देश में 1 लाख 10 हजार 960 एक्टिव केस हैं।
वहीं, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के अंदर 123 लोगों की मौत हुई है, जो अब तक का सबसे बड़ा उछाल है. वहीं एक दिन पहले 122 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई थी। राज्य में अबतक 2710 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी हैं. वहीं 24 घंटे के अंदर करीब 3 हजार नए केस सामने आए हैं और मरीजों का आंकड़ा 77793 तक पहुंच गया है।
छत्तीसगढ़ में दिनभर में कुल 53 कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं। इसी तरह यह आकड़ा 93 के करीब पहुँच गया। इस तरह राज्य में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 565 हो गई है। इसके साथ ही आज अस्पतालों से 17 कोरोना मरीजों को छुट्टी भी मिली है। आज दो छोटे जिलों से बड़ी संख्या में मरीज मिले। महासमुंद और जशपुर से 19-19, बिलासपुर से 17, जांजगीर-चांपा से 9, रायपुर व नांदगांव से 6-6, रायगढ़ से 5, कबीरधाम से 4, बलौदाबाजार व गरियाबंद से 3-3, सूरजपुर से दो। स्वास्थ्य विभाग से मिली इस जानकारी के मुताबिक राज्य में अभी 50 हजार से अधिक व्यक्ति होम क्वॉरंटीन हैं, और करीब सवा दो लाख लोग सरकारी क्वॉरंटीन व्यवस्था में रखे गए हैं। आज बिलासपुर में मिले 17 पॉजिटिव मरीजों में सिम्स को दो जूनियर डॉक्टर भी शामिल हैं।