मुंगेली / पीसीसी के निर्देश पर पूरे प्रदेश के साथ साथ मुंगेली में भी जिला कांग्रेस कमेटी ने पत्रकार-वार्ता आयोजित कर केंद्र की मोदी सरकारी को किसान विरोधी सरकार बताते हुए निशाना साधा गया, कांग्रेस कमेटी द्वारा बताया गया कि केंद्र की मोदी सरकार किसान विरोधी सरकार हैं क्योंकि उनके द्वारा किसानों के साथ छल करते हुए धान के समर्थन मूल्य में मात्र 53 रु. प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर अपनी किसान विरोधी मानसिकता को उजागर किया है जबकि प्रदेश की भुपेश सरकार द्वारा किसानों के हित में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से राहत पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा हैं साथ ही राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों के बैंक खाते में चार किश्तों के माध्यम से 5700 करोड़ रुपये पहुँचाया जा रहा हैं। कांग्रेस कमेटी ने आगे कहा कि केंद्र की मोदी सरकार विगत दिनों किसानों के लिए की गई घोषणाओं से देश के किसान अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहा हैं।
मुंगेली कांग्रेस जिला अध्यक्ष सागर सिंह ने पत्रकार-वार्ता में बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पूरी ईमानदारी से अपने वादे पूरे किए हैं, कोरोना महामारी के चलते वर्तमान में परिस्थितियां बदली हैं, लगभग ढाई-तीन महीने से किसान, कारीगर, मजदूर सहित कई लोग घर बैठे हुए है सभी का काम ठप्प हैं, भुपेश सरकार ने पूरी संवेदनशीलता के साथ सारा खजाना जनता के लिए खाली कर दिया हैं वहीं केंद्र सरकार जनता के साथ मजाक कर रही हैं, जिलाध्यक्ष सागर सिंह ने आगे कहा कि हम सारे किसानों की ओर से भाजपा के केन्द्र सरकार की निंदा करते हैं एक तरफ मोदी जी 2022 में किसानों की आय दुगुनी करने की बात करते हैं और दूसरी तरफ 53 रु. प्रति क्विंटल हिसाब से बात कर रहे हैं ऐसे में किसानों की दुगुनी आय की बात शुरुआती कदम में ही लड़खड़ाती हुई नजर आ रही हैं, जिलाध्यक्ष ने पत्रकारों के माध्यम से केंद्र सरकार से आग्रह किया कि मानसून आ गया हैं और किसानों के सुविधाओं के मद्देनजर सभी किसानों के खाते में 10 हजार या 20 हजार भेजें। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिलाध्यक्ष सागर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष आत्मा सिंह, विधानसभा प्रत्याशी राकेश पात्रे, थानेश्वर साहू, रोहित शुक्ला, दिलीप बंजारा, रामकुमार साहू, राहुल कुर्रे, श्रीमती ललिता सोनी उपस्थित थे