Home छत्तीसगढ़ मुंगेली की सुपर बाजार और मेडिकल को किया गया सील..कोरोना पीड़ित का...

मुंगेली की सुपर बाजार और मेडिकल को किया गया सील..कोरोना पीड़ित का उन जगहों पर जाने की सूचना पर जिला प्रशासन ने कार्यवाही…कॉन्टेक्ट हिस्ट्री में और भी हो सकते हैं खुलासे..

2152
0

मुंगेली/ कोरोना वायरस पूरी दुनिया मे कहर ढा रहा हैं वही छत्तीसगढ़ में यह संक्रमण नियंत्रण में था परंतु पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं, वही मुंगेली जिले में अब तक सबसे ज्यादा 43 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है जिसकी जिला प्रशासन ने पुष्टि की हैं, जानकारी के अनुसार मुंगेली जिले के एक ग्राम पंचायत के सचिव का कोरोना पॉजिटिव आने से मुंगेली प्रशासन में हड़कंप मच गया, जिसके बाद जिला प्रशासन उसके कॉन्टेक्ट हिस्ट्री निकालने भीड़ गई थी, सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वह पीड़ित मुंगेली शहर के गोल बाजार स्थित नरेंद्र मेडिकल और पड़ाव चौक स्थित भैया जी सुपर मार्केट में जाना बताया जा रहा जिसके चलते जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इन दोनों प्रतिष्ठानों को सील कर दिया गया हैं, साथ ही विश्वत सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला स्तर के मीटिंग में जाना बताया गया हैं जिसके बाद अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है वही संबंधित कार्यालय को सील करने की तैयारी करने की जानकारी मिल रही हैं, हालांकि अभी इस मामले में कोई आधिकारिक पुष्टि नही हो पा रही हैं, हो सकता हैं पीड़ितों के कॉन्टेक्ट हिस्ट्री की पूरी जानकारी मिलने के बाद और भी कई संस्थान या जगह जिला प्रशासन को सील करना पड़े. बहरहाल नागरिकों को खुद से सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

मेडिकल संचालक ने कहा कि पीड़ित नही आया था मेडिकल दुकान…बातचीत के दौरान मेडिकल संचालक ने की पुष्टि…फिलहाल विषय जांच का..

वही नरेंद्र मेडिकल दुकान के संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा सम्बंधित पीड़ित व्यक्ति से संपर्क कर पूछा गया कि उनके मेडिकल दुकान वह कब आया था, तो पीड़ित ने मोबाईल पर मेडिकल संचालक को बताया कि मैं अपनी पत्नी को बता कर घर से निकला था कि नरेंद्र मेडिकल से सेनेटाइजर लूंगा और भैया जी सुपर बाजार से किराना समान लाऊंगा, उसके बाद वह पहले भैयाजी सुपर बाजार गया जहां उसे सेनेटाइजर भी मिल गया, जिसके बाद वह मेडिकल नही गया और उस सुपर बाजार से सेनेटाइजर और किराना लेकर घर चला गया, उक्त बातें मेडिकल संचालक ने पीड़ित से बात करने के बाद यह बातें बताई, इस मामलें में जब पीड़ित के परिवार वालों से अधिकारियों ने कॉन्टेक्ट हिस्ट्री के दौरान गए स्थान के सम्बंध में पूछा तो उसकी पत्नी ने उस मेडिकल और सुपर बाजार का नाम बताया जिसके चलते जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उन दुकानों को सील कर दिया। बहरहाल यह तो जांच का विषय हैं कि क्या वाकई पीड़ित मेडिकल गया था अथवा नही ? जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा ऐतिहातन सीलबंद की कार्यवाही की गई हैं।