नई दिल्ली। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाने का मन बना लिया है। बस, ट्रेन सेवा और प्रवासी श्रमिकों के मुद्दे पर सरकार को घेरने के बाद अब पार्टी ने प्रत्यक्ष नकदी की मांग के लिए अभियान चलाने का फैसला किया है।
सोमवार को पार्टी ने कहा कि हम 28 मई को राज्यों में ऑनलाइन अभियान चलाएंगे और कोरोना संकट से जुड़े मुद्दों को उठाएंगे। इसके साथ ही हम केंद्र सरकार से आयकर दायरे से बाहर के सभी परिवारों को 10000 रुपये का प्रत्यक्ष नकद हस्तांतरण तुरंत करने की मांग करेंगे।