Home व्यापार अब सैनिटाइजर भी बनाएगी शालीमार पेंट्स

अब सैनिटाइजर भी बनाएगी शालीमार पेंट्स

86
0

नई दिल्ली। शालीमार पेंट्स ने को कहा कि वह स्वच्छता संबंधी उत्पादों के क्षेत्र में उतरने पर विचार कर रही है। कंपनी ने कहा कि वह ‘क्लीन ब्रैंड नाम से सैनिटाइटर और कीटाणुनाशक आदि पेश करेगी। शालीमार पेंट्स ने शेयर बाजारों को बताया कि उसके निदेशक मंडल ने शनिवार को आयोजित बैठक में कंपनी को कारोबार विस्तार और स्वच्छता खंड में उतरने की मंजूरी दी।
कंपनी ने कहा, ‘इसके लिए कच्ची सामग्रियां व विनिर्माण की अन्य सामग्रियां जुटाने में पेंट बनाने के मौजूदा कारोबार और देशभर में स्थित वितरण नेटवर्क का लाभ उठाया जाएगा।
कंपनी एक जुलाई को नई श्रेणी के उत्पाद पेश करेगी। कोरोना वायरस महामारी के कारण कई कंपनियां हैंड सैनिटाइजर विनिर्माण क्षेत्र में उतरी हैं। पहले इसे सीमित बाजार का क्षेत्र माना जाता था, लेकिन अब इस क्षेत्र में अवसर बढ़ गए हैं। पेंट उद्योग की कई कंपनियां जैसे बर्जर पेंट्स, एशियन पेंट्स और जेएसडब्ल्यू पेंट्स पहले ही सैनिटाइजर श्रेणी में उतरने की घोषणा कर चुकी हैं।