रायपुर। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रदेशभर में पदस्थ राजस्व निरीक्षकों को पदोन्नत करते हुए तहसीलदार बनाया है। राज्य के कुल 43 राजस्व निरीक्षकों को प्रमोशन देते हुए उनकी पदस्थापना सूची भी जारी कर दी है।
राजस्व विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार जिन आरआई को तहसीलदार बनाया गया है उनमें, घनश्याम जंघेल रायपुर से गरियाबंद, शिव शंकर साहू दंतेवाड़ा से बीजापुर, बृजबिलासपुर मिश्रा नारायणपुर से दंतेवाड़ा, राजेश सोमवंशी रायपुर से गरियाबंद, जवाहर सिंह मार्को कोरबा से बलौदाबाजार-भाटापारा, सुशील कुमार कुलमित्र बिलासपुर से कांकेर, शिवनंद साकेत मुंगेली से कबीरधाम, ओमप्रकाश तिवारी बिलासपुर से बलौदाबाजार भाटापारा, दयाराम साहू धमतरी से कोण्डागांव, परमानंद कौशिक बिलासपुर से बलरामपुर, सत्यनारायण देवांगन जांजगीर-चांपा से रायगढ़, रामसेवक सोनी कोरबा से रायगढ़, हीरालाल देवांगन बिलासपुर से कबीरधाम, ,अखिलेश कुमार जांजगीर-चांपा से रायगढ़, भगवान दास द्विवेदी मुंगेली से दक्षिण् बस्तर दंतेवाड़ा, भगवानदास कुशवाहा कोरिया से जशपुर, श्रीकांत पांडेय कोरिया से कोरिया, रमेश कुमार मिश्रा बिलासपुर से जशपुर, राममिलन शर्मा कोरिया से कोरिया, भरत लाल ब्रम्हे दुर्ग से राजनांदगांव, देशकुमार कुर्रे सुकमा से मुंगेली, तुकाराम डहरे दुर्ग से बालोद, रूपलाल ठाकुर नारायणपुर से दंतेवाड़ा, पदुमलाल पाटनवार बिालसपुर से बलरामपुर, राजकुमार आवड़े धमतरी से कोण्डागांव, जयेन्द्र लाल देवांगन बस्तर से सुकमा, प्रकाश यादव कोरबा से कोरिया, यादव राम साहू राजनांदगांव से बालोद, मोहन झारिया कबीरधाम से बेमेतरा, जागेश्वर नाकतोड़े रायपुर नवा रायपुर, वेद कुमार सोनकर मुंगेली से मुंगेली, कैलाश श्रीवासतव, कोण्डागांव से बस्तर, रामसेवक पांडेय जांजगरी-चांपा से गौरेला पेण्ड्रा, राजेंद्र कुमार चंद्राकर रायपुर से दुर्ग, मोरध्वज साहू बलौदाबाजार से सरगुजा, रवि पांडेय, कबीरधाम से रायगढ़, सहोदर राम बलरामपुर से जशपुर, गणेश राम यदु महासमुंद से बस्तर, प्रकाश सिंह ठाकुर बेमेतरा से बलरामपुर, रामकुमार पैंकरा बलरामपुर से सूरजपुर, चंद्र कुमार सिन्हा रायपुर से कांकेर, अशोक राजपूत राजनांदगांव से जांजगीर-चांपा तथा प्रदीप तिवारी कबीरधाम से बेमेतरा का नाम शामिल है।