Home छत्तीसगढ़ शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड टिकरापारा के नलो में पेयजल नदारद

शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड टिकरापारा के नलो में पेयजल नदारद

36
0

पिछले कुछ दिनों से नलों में आ रहा गंदा पानी
निगम के जिम्मेदार अधिकारी पेयजल व्यवस्था को लेकर दिख रहे असंवेदनशील
रायपुर।
राजधानी के शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड क्रमांक 63 के नलों में आज पानी नहीं आया । पिछले कुछ दिनों से मोहल्ले में जल आपूर्ति की टाइमिंग और मात्रा अनियमित हो रही है आमतौर से इस क्षेत्र की जल आपूर्ति पाइपलाइन जर्जर होने के कारण आए दिन पाइप का फूटना और नलों से गंदे पानी आने की शिकायत आती ही रहती हैं । गर्मी के दिनों में आज अचानक नलों में पानी के न आने से वार्ड वासी परेशान हो उठे हैं।
रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र स्थित आरडीए कालोनी टिकरापारा में ज्यादातर नल वाहनी पुरानी होने के कारण यहां के घरों में गंदा पानी आ रहा है । शेड्यूल टाइम में नल खुलते ही शुरू के 10-15 मिनट तक नल में गंदा पानी आता है । इसके साथ ही कीड़े मकोड़े और सामान्यत: नाली- गटर में पाए जाने वाले कचरे तक पानी में परिलक्षित होते हैं । क्षेत्र में अनेक जगह पर क्षतिग्रस्त जलवाहिनी की मरम्मत का कार्य भी जारी है । किंतु ग्रीष्मकाल में बेहद आवश्यक पेयजल व्यवस्था को लेकर नगरनिगम की इस तरह उदासीनता समझ से परे है ।