Home हेल्थ धर्मपुर में बांटा गया रोग रोधी आयुर्वेदिक औषधि

धर्मपुर में बांटा गया रोग रोधी आयुर्वेदिक औषधि

210
0

कोविड-19 के विरुद्ध रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने लोगों को किया गया जागरूक
अंबिकापुर से शेखर गुप्ता की रिपोर्ट
सूरजपुर।
जिले के धर्मपुर औषधालय के क्षेत्र के लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर कलेक्टर दीपक सोनी एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी के निर्देशानुसार ग्राम धर्मपुर में आयुष विभाग के द्वारा आयुर्वेदिक इम्यूनिटी बूस्टर त्रिकटु चूर्ण के साथ ग्रामीणों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से पंपलेट आदि का वितरण किया गया वहीं ग्रामीणों को आयुर्वेदिक बूस्टर हर्बल टी एवं गोल्डन मिल्क बनाने की विधि के साथ इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए प्रदेश शासन के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के संबंध में अवगत कराया गया औषधालय धर्मपुर के प्रभारी डॉ पवन तिवारी द्वारा ग्रामीणों के साथ साथ फॉरेस्ट के दरोगा एवं सिपाही को भी इसकी जानकारी दी विकासखंड प्रतापपुर के ग्राम धर्मपुर में सरपंच शिवलाल की उपस्थिति में आयुर्वेदिक इम्यूनिटी बूस्टर प्रचार प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में गांव के 120 परिवार को लाभान्वित किया गया इस कार्यक्रम में डॉ पवन तिवारी के साथ-साथ उनके फार्मासिस्ट गोपीराम की भी सराहनीय भूमिका रही