Home छत्तीसगढ़ शहर के अंदर एवं रिंग रोड में प्रवासी श्रामिकों को भोजन देना...

शहर के अंदर एवं रिंग रोड में प्रवासी श्रामिकों को भोजन देना प्रतिबंधित

57
0

सांडबार बैरियर,दरिमा मोड़, अजिमा मोड़,चठिरमा बैरियर शंकरघाट,सकालो में भोजन वितरण की अनुमति
अंबिकापुर से शेखर गुप्ता की रिपोर्ट
अम्बिकापुर।
अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं इंसिडेंट कमाण्डर अम्बिकापुर अजय त्रिपाठी के आदेशानुसार प्रवासी श्रमिकों तथा अन्य व्यक्तियों को भोजन इत्यादि की सहायता शहर के एण्ट्री एवं एक्जिट स्थल जैसे साड़बार बैरियर, दरिमा मोड़, अजिरमा बैरियर, चठिरमा, शंकरघाट, सकालो में ही किया जाएगा। शहर के अन्दर तथा रिंग रोड में इन प्रवासी श्रमिकों को रोक कर भोजन इत्यादि का वितरण करना प्रतिबंधित कर दिया गया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि विभिन्न प्रांतों से आने वाले एवं अन्य राज्यों को जाने वाले मजदूर अम्बिकापुर से होकर वाहन से गुजर रहे हैं। अम्बिकापुर के कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा वाहनों को रोक कर प्रवासी श्रमिकों तथा व्यक्तियों को शहर के अंदर या रिंग रोड में भोजन इत्यादि की सहायता की जा रही है। ज्यादा संख्या में प्रवासी श्रमिकों के भीड़-भाड़ वाले स्थान में उतरने तथा इधर-उधर घूम कर भोजन के पैकेट को तितर-बितर करने से कोविड-19 के संक्रमण फैलने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता। जिसको देखते हुए आस-पास के लोगों के मन में संशय व अशांति की भावना उत्पन्न हो रही है।