बिलासपुर। कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिये जारी लॉकडाउन के दौरान पवित्र माह रमजान का अलविदा जुमा, शबे कद्र व ईद-उल-फितर की नमाज के संबंध में मस्जिदों के ईमाम और मुतवल्ली के साथ छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जनाब सलाम रिजवी ने रायपुर में बैठक ली।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कोविड-19 वायरस के संक्रमण को देखते हुए शासन द्वारा जारी गाइडलाइन एवं निर्देशों का पालन किया जायेगा। इस दौरान अलविदा जुमा की नमाज व ईबादत आम मुसलमान अपने-अपने घरों में अदा करें, मस्जिद, दरगाह, कब्रस्तान आदि स्थानों में भीड़ जमा न कर लॉकडाउन के नियमों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित करें। इस संबंध में शासन-प्रशासन के दिशा निर्देशों के परिपालन में छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा जो पूर्व में एडवाईजरी जारी की गई है वे यथावत रहेंगी।
पूर्व में रमजान के चांद की तस्दीक के लिये छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा राज्य स्तरीय कमेटी बनाकर व्यवस्था की गई थी उसी प्रकार ईद के चांद के तस्दीक के लिये भी छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा व्यवस्था की जायेगी।