तिल्दा । आज के ज़माने में जहां कोरोना महामारी, वीआईपी ड्यूटी एवं अपराध, शिकायत, विवेचना ड्यूटी से पुलिस कर्मचारी अपने स्वयं के परिवार के लिए काफी कम समय निकाल पाते है, वहीं तिल्दा पुलिस द्वारा मानवता का परिचय देते हुए सड़क पर घूम रही महिला को देखकर अपने कर्तव्यों के निर्वाहन के साथ मानवीय संवेदनाओं का अच्छा उदाहरण पेश किया गया है।
आज शुक्रवार को तिल्दा थाना क्षेत्र में एक महिला के मिलने की सूचना थाना प्रभारी शरद चंद्रा थाना प्रभारी और नायाब तहसीलदार नंदकिशोर सिन्हा व जिला महामंत्री प्रकाश मेघानी को मिली। इनके द्वारा तत्काल रूप से वहां पहुंचकर महिला से पूछताछ करने पर पता चला की महिला अनूपपुर की रहने वाली है और इस महिला ने अपना नाम राधा चौधरी बतलाया, राधा ने बतलाया की वह रास्ता भटक कर पैदल यहाँ तक पहुंच गई। वहां पहुंचे थाना प्रभारी,नायाब तहसीलदार व कांग्रेस जिला महामंत्री ने मानवीय संवेदनाओं को देखते हुए उसकी भोजन आदि की उचित व्यवस्था कराकर उसे एक महिला कोटवार एवं एक सिपाही के साथ रायपुर स्थित सखी सेंटर रवाना किया गया।