Home छत्तीसगढ़ अम्बिकापुर का मोमिनपुरा क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन घोषित

अम्बिकापुर का मोमिनपुरा क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन घोषित

114
0

सभी दुकाने एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूर्णतः बंद रहेंगे
कलेक्टर ने लोगों से की धैर्य रखने एवं अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील
अम्बिकापुर से शेखर गुप्ता की रिपोर्ट
अम्बिकापुर।
अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र में रविवार 17 मई 2020 को कोरोना मरीज मिलने बाद कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. सारांश मित्तर ने कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम हेतु नगर निगम अम्बिकापुर अंतर्गत पूरे मोमिनपुरा क्षेत्र को कन्टेमेंट जोन घोषित किया है। इस जोन में निगम की टीम द्वारा लगातार सेनेटाइजेशन किया जा रहा है। साथ ही 10 टीम एक्टिव सर्विलेंस का काम कर रही है जो प्रत्येक घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रहे है। कन्टेमेंट क्षेत्र में सभी दुकानों एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूर्णतः बंद रहेंगे। सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। केवल मेडिकल इमरजेंसी से संबंधित वाहनों पर ही अनुमति दी जायेगी।
ज्ञातव्य है कि नगर पालिक निगम अम्बिकापुर के वार्ड क्रमांक 39 में स्थित मोमिनपुरा क्षेत्र में एक 55 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गयीं है जो दो दिवस पूर्व अहमदाबाद गुजरात से अंबिकापुर आई थी। जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरटीपीसीआर टेस्ट कर 48 घंटे के भीतर रिपोर्ट प्राप्त किया गया। संक्रमित महिला को मेडिकल कॉलेज संबद्ध जिला अस्पताल स्थित कोविड-19 हॉस्पिटल में उपचार हेतु तत्काल भर्ती कर दिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा संक्रमित महिला से संपर्क में आये 11 लोगो का चिन्हांकन कर तत्काल आइसोलेशन में रखा गया है।
कलेक्टर डॉ. मित्तर ने नगर के समस्त सम्मानित नागरिको से अपील करते हुए कहा है कि कन्टेनमेंट जोन में प्रवेश प्रतिबंधित है। इस जोन में अनावश्यक प्रवेश न करें। स्थिति नियंत्रण में है इसीलिए किसी प्रकार के अफवाह से बचें और घर पर ही रहें तथा प्रशासन का सहयोग करें।
सीएमएचओ डॉ. पीएस सिसोदिया ने बताया है कि कोरोना पॉजिटिव महिला एसिम्पटोमेटिक (लक्षण रहित) है। कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि एम्स रायपुर द्वारा किये जाने पर महिला को रात्रि में ही कोविड अस्पताल अम्बिकापुर में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है। अभी महिला की स्थिति ठीक है। उन्होंने बताया कि कोविड़ अस्पताल की टीम पूरी तरह से सतर्क है और मरीजों की लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा है।