जालौर। लोग अपने सोना-चांदी या कीमती जेवरातों और रुपयों-पैसों को बेहद सुरक्षित माने जाने वाले बैंक लॉकर में रखवाते हैं। लेकिन जरा सोचिए यदि बैंक लॉकर भी सोना की जगह पत्थर उगलने लगे तो, लोगों के भरोसे का आखिर क्या होगा। जी हां, ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है राजस्थान के जालौर जिले में। जहां एक व्यापारी ने पांच साल पहले सोना रखवाया था, लेकिन जब व्यापारी सोना लेने बैंक लॉकर पहुंचा तो सामने का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए।
मीडिया रिपोट्र्स में बताया जा रहा है कि जालौर शहर निवासी पारसमल जैन उस समय चकित रह गए जब एसबीआई के बैंक में सुरक्षित रखा उनका सारा सोना पत्थर बन गया। बताया जा रहा है कि पारसमल जैन का महाराष्ट्र के भिवंडी में व्यापार है। वे लॉकडाउन के चलते 20 दिन पहले ही जालौर लौटे हैं. इसके बाद बैंक में जाकर उन्होंने अपना लॉकर खुलवाया. लॉकर खुलवाते ही पारसमल जैन को ऐसा झटका लगा कि वो चकित हो गए. उस लॉकर में पत्थर भरे पड़े थे। फिलहाल पारसमल ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट पेश कर मामला दर्ज करवाया है। शिकायत के मुताबिक उन्होंने करीब 800 ग्राम सोने के आभूषण बैंक लॉकर में रखे थे. लेकिन अब आभूषण के बजाय उसमें मार्बल पत्थर के टुकड़े मिले हैं. इस घटनाक्रम के बाद बैंक प्रशासन के में भी हड़कंप मच गया है।
कुल मिलाकर यह बड़ा ही दिलचस्प मामला है कि जब लॉकर में सोना रखा गया था तो वह पत्थर कैसे बना. बैंक अधिकारी कह रहे है कि बीच में लॉकर खुला नहीं जबकि उपभोक्ता ने शिकायत दर्ज करा दी है। इस मामले की आसपास के इलाकों में खूब चर्चा की जा रही है. मामले की संवेदनशीलता देखते हुए पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।