Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने तिफरा बस स्टैण्ड और बहतराई स्टेडियम का निरीक्षण किया

कलेक्टर ने तिफरा बस स्टैण्ड और बहतराई स्टेडियम का निरीक्षण किया

57
0

बिलासपुर। बिलासपुर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर पहुंच रहे हैं। इन मजदूरों की स्वास्थ्य जांच उनके भोजन और ठहरने के लिये जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता व्यवस्था की गई है। जिसका जायजा लेने के लिये कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग ने आज तिफरा बस स्टैण्ड और बहतराई स्टेडियम का निरीक्षण किया।
तिफरा बस स्टैण्ड में बड़ी संख्या में मजदूरों के पहुंचने की जानकारी मिलते ही कलेक्टर ने वहां जाकर व्यवस्था देखी। उनके निर्देश पर सभी मजदूरों को तत्काल भोजन उपलब्ध कराया गया। बिलासपुर जिले के लगभग 200 मजदूरों को बहतराई स्टेडियम भेजा। जहां उनका स्वास्थ्य जांच कर और भोजन कराकर उन्हें उनके निवास के गांव में क्वारेंटाईन पर रखने के लिये भेजा गया। तिफरा बस स्टैण्ड में मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित राज्य के जांजगीर-चांपा, बलौदा बाजार, कोरबा आदि के सैकड़ों श्रमिक उपस्थित थे। कलेक्टर ने सभी मजदूरों को उनके गृह राज्य और जिले में भेजने की तत्काल व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये। तिफरा बस स्टैण्ड में लगातार मजदूरों की आवाजाही को देखते हुए उन्होंने नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया कि यहां आने वाला कोई भी मजदूर भूखा न रहे। इसलिये बस स्टैण्ड में ही उनके लिये भोजन बनाने की व्यवस्था करें।
कलेक्टर ने बहतराई स्टेडियम में भी निरीक्षण किया। जहां अन्य राज्य एवं जिलों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को ठहराया जा रहा है। उनकी स्वास्थ्य जांच कर और उन्हें भोजन कराकर उनके गंतव्य तक बसों से रवाना किया जाता है। बहतराई स्टेडियम में अभी तक 600 से ज्यादा मजदूरों की स्वास्थ्य जांच की जा चुकी है। यहां स्वास्थ्य विभाग की दो टीम शिफ्टों में कार्य करती है। डाॅक्टर सहित लैब टेक्नीशियन एवं अन्य स्टाॅफ 25-25 की संख्या में शिफ्टों में काम कर रहे हैं। स्टेडियम में मजदूरों को ठहरने के लिये बेहतर इंतजाम किये गये हैं। कूलर, पंखे, गद्दे की व्यवस्था है तथा उन्हें उनके भोजन एवं नाश्ते की व्यवस्था है। छोटे बच्चों के लिये दूध भी उपलब्ध कराया जा रहा है। कलेक्टर ने इस केन्द्र का निरीक्षण किया और निरंतर साफ-सफाई तथा सेनेटाईजेशन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो भी प्रवासी मजदूर यहां लाए जा रहे हैं। उनकी स्वास्थ्य जांच करें, उन्हंे खाना खिलायें और उनके गांवों की ओर रवाना करें। किसी भी हाल में प्रवासी मजदूरों को कोई परेशानी न हो यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय भी उपस्थित थे।