Home छत्तीसगढ़ मुंगेली में गुटखा का जखीरा हुआ जप्त… भारत बुक डिपो ने अपने...

मुंगेली में गुटखा का जखीरा हुआ जप्त… भारत बुक डिपो ने अपने ही गोदाम में छिपा रखा था भारी मात्रा में गुटखा…करीब 25-30 लाख के गुटखे की कालाबाजारी पर अधिकारियों ने की कार्यवाही…

1037
0

मुंगेली/ अभी हाल ही में पूरे देश मे लॉकडाउन लागू है, कई जिलों में गुटखा, तंबाकू सहित कई नशीले पदार्थ प्रतिबंध हैं, परंतु कुछ जगहों पर छूट मिलते ही व्यापारियों की चांदी हो गई हैं, मुंगेली में भी कुछ यही हाल है जहां व्यापारियों द्वारा सामानों को कई गुना अधिक रेट में बेचकर अपनी जेबें भर रहे हैं, मुंगेलीवासियों और छोटे दुकानदारों के माध्यम से आये दिन जिला प्रशासन को शिकायत मिल रही थी, जिस पत्रकारों ने भी इस मुद्दे को लगातार उठाया था, जिस पर आज मुंगेली जिला प्रशासन के अधिकारियों ने हरकत में आते हुए कई दुकानों में छापेमारी की कार्यवाही की गई, जहाँ अधिकारियों के बताए हिसाब से लगभग 25-30 लाख का गुटखा, गुड़ाखु जप्त किया गया, कार्यवाही करने वाले अधिकारियों में एसडीएम चित्रकान्त चार्ली सिंह ठाकुर, तहसीलदार अमित सिन्हा सहित नगर पालिका, खाद्य विभाग और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से शामिल हैं, छापेमार कार्यवाही के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बताया कि रायपुर रोड खड़खड़िया नाला स्थित कुछ व्यापारियों के गोदाम में छापा मारा गया जहां पर कई गोदामों और शहर में स्थित भारत बुक स्टाल के गोदाम में भारी मात्रा में अवैध रूप से अधिक कीमत पर बेचे जाने वाले गुटखे और गुड़ाखु बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 30 लाख के आसपास बताई जा रही। मुंगेली शहर में हो रहे खाद्य सामग्रियों एवं गुटखे, सिगरेट, गुड़ाखु के माध्यम से व्यापारियों द्वारा आम जनता के जेबें लूटी जा रही, जिस पर लगातार कार्यवाही होने की जरूरत हैं, आज कार्यवाही में गुटखे और गुड़ाखु को जप्त कर गोदामों को सील कर जिला प्रशासन ने अपनी कार्यवाही की, मुंगेली में और भी बहुत सारे दुकान और गोदाम हैं जहाँ पर छापेमारी कारवाही की आवश्यकता है, छापेमार कार्यवाही में पहुँचे अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बताया कि एक ऐसे गोदाम में भी छापेमार कार्यवाही कर भारी मात्रा में गुटखा जप्त की गया जो पुस्तक कॉपी स्टेशनरी का दुकान हैं जो कि भारत बुक डिपो का बताया जा रहा, जिसका संचालक नरेश केशवानी एक सामाजिक संस्था से जुड़ा हुआ है, बहरहाल मामलें में अधिकारियों ने कार्यवाही कर गोदामों को सील कर दिया। छापेमार कार्यवाही के दौरान जप्त गुटखा, तंबाकू, गुड़ाखु की अनुमानित लागत 30 लाख के आसपास बताई जा रही हैं, कार्यवाही पूर्ण होने पर ही सही राशि की आधिकारिक पुष्टि हो पाएगी।