रायपुर। सोमवार सुबह से सरकार ने शराब की दुकान खोलने का आदेश दे दिया है। यह आदेश मिलते ही प्रदेश की कई दूकान खुल गई हैं और खरीदारों की लंबी लाइन लग गई है। बता दें कि इससे पहले केंद्र के बाद राज्य सरकार ने भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए शराब की दुकानें खोलने की छूट दी थी।
इसके बाद कई जगहों पर मदिराप्रेमियों की एक किमी. लंबी लाइन लग गई। लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के बीच इतनी भीड़ अचानक देख पुलिस जवानों के भी होश उड़ गए। शराब दुकानों के सामने बैरिकेटिंग और सोशल डिस्टेंसिंग की तैयारियों की धज्जियां उड़ गई। लाख कोशिशों के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने में प्रशासन नाकाम साबित हुआ। भिलाई-दुर्ग के कई शराब दुकानों के सामने सुबह 5 बजे से ही लोगों की लाइन लगनी शुरू हो गई थी। दुर्ग जिले में कोरोना के आठ नए पॉजिटिव केस मिलने के बाद घोषित कंटेनमेंट जोन में आनन-फानन में शराब दुकानों सहित अन्य दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
दुर्ग संभाग के अन्य जिलों में भी उमड़ी भीड़
दुर्ग संभाग के कोरोना के ग्रीन जोन बालोद, बेमेतरा और राजनांदगांव जिले में भी शराब दुकानों के सामने सुबह से लोगों की भीड़ उमड़ गई। यहां जिला प्रशासन और आबकारी विभाग की कड़ी निगरानी में शराब का विक्रय शुरू कराया गया। वहीं कवर्धा जिले में कोरोना के छह पॉजिटिव केस मिलने के बाद यहां कई तरह की पाबंदी लागू कर चुनिंदा शराब दुकानों में विक्रय सुनिश्चित किया गया। देशभर में लॉकडाउन घोषित होने के साथ ही छत्तीसगढ़ में शराब दुकानों को बंद कर दिया गया था। लगभग डेढ़ महीने बाद शराब दुकान खुलने से लोग शराब खरीदने अब अपने घरों से निकलने लगे हैं।
19 बोतल अवैध शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
भिलाई में लॉकडाउन के बीच लोकल ब्रांड की अंग्रेजी शराब को शहर में खपाने वाले तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को फिर गिरफ्तार किया है। एक आरोपी के पास से 12 और दूसरे के पास से 7 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त किया गया। आरोपियों को छुड़ाने के लिए कुछ लोग सक्रिय रहे पर पुलिस की सख्ती के आगे किसी की नहीं चली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34 (2) के तहत कार्रवाई की। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर उन्हें जेल भेजा गया। पहले मामला हाउसिंग बोर्ड जामुल का है। पुलिस ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड जामुल निवासी जसकरण सिंह (27) को घेराबंदी कर पकड़ा गया। कार्टुन कागज में शराब रखकर बिक्री कर रहा था। उसी बीच छावनी टीआई विनय सिंह ने टीम ने पकड़ा।