नई दिल्ली। महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में कारोबार नहीं हो रहा है। सप्ताहिक छुट्टी शनिवार और रविवार के बाद अब सोमवार को सामान्य तरीके से बाजार में फिर कारोबार शुरू होगा।
इसके साथ ही मेटल और बुलियन समेत होलसेल कमोडिटी मार्केट इस अवसर पर पर बंद है। वहीं, फॉरेक्स और कमोडिटी फ्यूचर में भी कारोबार नहीं हो रहा है। अब होलसेल कमोडिटी मार्केट और फॉरेक्स मार्केट में अगले हफ्ते सामान्य तरीके से कामकाज शुरू होगा।
उल्लेखनीय है कि इस हफ्ते बाजार में सिर्फ 4 दिनों का करोबार हुआ है। वहीं, बीते कारोबारी दिन शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ। इस तरह लगातार चौथे दिन बाजार में तेजी देखने को मिली और कल के कारोबार में सेंसेक्स 997 अंक मजबूत होकर 33,717.62 के स्तर पर बंद हुआ था।