नई दिल्ली। सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक और रिलायंस समूह के जियो प्लेटफॉर्म के बीच करार हाने से आरआईएल के शेयरों में बुधवार को 8 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है।
गौरतलब है कि फेसबुक ने आरआईएल में 5.7 अरब अमेरिकी डॉलर (43,574) करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा के बाद रिलायंस के शेयर में ये उछाल आया। कारोबार के दौरान बीएसई पर आरआईएल के शेयर 8.34 फीसदी बढ़कर 1,339.20 रुपये पर पहुंच गया और एनएसई पर कंपनी का शेयर 8.27 फीसदी की तेजी के साथ 1,339.70 रुपये के भाव पर ट्रेंड कर रहे थे।
उल्लेखनीय है कि इस दौरान 30 शेयरों वाले सेंसेक्स और 50 शेयरों वाले निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़त आरआईएल में देखने को मिली। इसके साथ ही कंपनी का बाजार मूल्यांकन भी 45,527.62 करोड़ रुपये बढ़कर 8,29,084.62 करोड़ रुपये हो गया है।