Home व्यापार मामूली बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्‍स 28.12 अंक उछला

मामूली बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्‍स 28.12 अंक उछला

69
0

नई दिल्‍ली। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 41.89 अंक और 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 30678.60 के स्तर पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का निफ्टी 17.80 अंक और 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 8963.65 के स्तर पर खुला।
खबर लिखे जाने तक सेंसेक्‍स 28.12 अंक और 0.092 फीसदी बढ़त के साथ में 30,664.83 के स्‍तर पर और निफ्टी 10.90 अंक और 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 8,970.55 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, दिग्गज शेयरों की यदि बात करें तो रिलायंस, भारती एयरटेल, इंफ्राटेल, जी लिमिटेड, अल्ट्राटेक सीमेंट, बीपीसीएल, इंफोसिस, ग्रासिम और एलएंडटी जहां हरे लिशान पर खुले। वहीं, वेदांता लिमिटेड, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को, बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक लाल निशान पर खुले। उल्‍लेखनीय है कि मंगलवार को सेंसेक्स 1011.29 अंक और निफ्टी भी 280.40 अंक की गिरावट के साथ 8,941.45 के स्‍तर पर बंद हुआ था।