मैड्रिड। कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में जारी है। स्पेन कोरोना की सबसे ज्यादा त्रासदी झेल रहे देशों में से एक है। इसी को देखते हुए स्पेन में कोरोना वायरस लॉकडाउन को 9 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने इसकी घोषणा की।
स्पेन में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या शनिवार को 20 हजार पहुंच गई, जबकि संक्रमण के मामले 1,90,000 से अधिक हो गये। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि महामारी के कारण अब तक 20 हजार 43 लोगों की मौत हो गई है और पिछले 24 घंटे में स्पेन में 565 लोग मारे गए हैं। यहां कोरोना संक्रमण के लगभग 4,500 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि स्पेन में अबतक 74,000 से अधिक लोग ठीक संक्रमण से मुक्त चुके हैं।
स्पेन कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित देशों में शामिल है। स्पेन से ज्यादा मौतें केवल अमेरिका और इटली में हुई है। नोवेल कोरोना वायरस से अमेरिका में अब तक 37,158 लोगों की मौत हो गई है जबकि 710,021 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। वहीं, इटली दुनिया में दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोना संक्रमण की वजह 22,745 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के 1,72,434 मामले हैं।