पेरिस। कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच कोरोना संक्रमण से यूरोप में मरने वाले लोगों की संख्या शनिवार को एक लाख के आंकड़े को पार कर गई है । यह पूरे विश्व में कुल मौतों की संख्या का करीब दो तिहाई हिस्सा है। कोविड-19 से मरने वाले लोगों से जुड़ी समाचार एजेंसी एएफपी की लिस्ट में यह दावा किया गया है।
आपको बता दें कि दुनिया भर में अब तक कोविड-19 के संक्रमण की वजह से लगभग 1,57,163 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं, कोरोना वायरस से बुरी तरह से प्रभावित यूरोप में संक्रमण के अबतक कुल 11,36,672 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 1,00,501 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देशों में इटली और स्पेन कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
नोवेल कोरोना वायरस से अमेरिका में अब तक 37,158 लोगों की मौत हो गई है जबकि 710,021 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। वहीं, इटली दुनिया में दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोना संक्रमण की वजह 22,745 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के 1,72,434 मामले हैं। तीसरा नंबर स्पेन का आता है जहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 20 हजार को पार कर चुकी है।