Home देश नये समाधान तलाशने के लिए विशेषज्ञों को एकजुट करने की जरूरत :...

नये समाधान तलाशने के लिए विशेषज्ञों को एकजुट करने की जरूरत : राहुल

1324
0

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से निपटने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर सुझाव देते हुए कहा है कि नए समाधान तलाशने की दिशा में वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और डेटा विशेषज्ञों को एकजुट करने की आवश्यकता है।
राहुल गांधी ने कोरोना के खिलाफ प्रभावी और समाजोपयोगी कदम उठाए जाने की बात कही है। उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि कोविड-19 महामारी एक बहुत बड़ी चुनौती है, साथ ही यह एक अवसर भी है कि हम समस्याओँ को नये नजरिए से देखें। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में हमें खुद को सुरक्षित रखने के साथ नवीन समाधानों की तरफ भी ध्यान देना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि हम अपने वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और डेटा विशेषज्ञों को एकजुट करें और एक टीम की तरह विश्लेषणों और अनुसंधानों पर आधारित ठोस और कारगर उपाय खोज निकालें। राहुल ने कहा कि हम इस एकजुट प्रयास से ही वायरस संक्रमण पर जीत हासिल सकते हैं।