Home देश इंडिया पोस्ट की पहल, लोगों तक पहुंचा रहा पेंशन, दवाइयां और सुरक्षा...

इंडिया पोस्ट की पहल, लोगों तक पहुंचा रहा पेंशन, दवाइयां और सुरक्षा उपकरण

108
0

नई दिल्ली। देशभर में कोविड-19 वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के बीच लोगों को राहत पहुंचाने की दिशा में सरकार लगातार प्रयासरत है। सरकार की कोशिश है कि लोगों को जरूरी सामानों की सुलभता रहे। इस क्रम में इंडिया पोस्ट ने भी आधार-सक्षम भुगतान प्रणाली के माध्यम से पेंशन और सामाजिक सुरक्षा लाभ प्रदान करने के साथ दवाइयों व चिकित्सा उपकरणों को वितरित करने के लिए पहल की है।
मेल ऑपरेशंस के डिप्टी जनरल अजय कुमार रॉय ने बताया कि वो आधार सक्षम भुगतान के माध्यम से गांवों और दूरदराज के क्षेत्रों में जरूरतमंदों को नकदी उपलब्ध करा रहे हैं। उनकी कोशिश पेंशनरों और अन्य सामाजिक सुरक्षा लाभार्थियों को उनके दरवाजे पर नकदी वितरित करना है।
अजय कुमार ने कहा कि वो 24 मार्च से लोगों की आवश्यक आवश्यकताओं की पूर्ति करने में अपनी भूमिका का निर्वाह करने में लगे हैं। उनकी कोशिशों में देशभर के व्यक्तियों, अस्पतालों, अनुसंधान केंद्रों में दवा और चिकित्सा उपकरणों को पहुंचाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अधिकतर दैनिक उपयोग के सामान स्पीड पोस्ट द्वारा भेजे गए हैं।