Home छत्तीसगढ़ कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा

कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा

63
0

बैंको के बाहर लॉकडाउन का हो रहा उल्लंघन
शहर, उपनगरीय क्षेत्र व गांवों में यही स्थिति
कोरबा.
कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन तोड़ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी है. शासन प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने सख्ती बरत रही है, लेकिन आम लोग अपनी जिम्मेदारी नहीं समझ रहे हैं. केंद्र सरकार द्वारा जनधन खातों में 500 रुपए जमा कराने, उज्जवला योजना हितग्राहियों के खातों में जमा राशि व पेंशन के पैसों को आहरित करने बैंको के बाहर रोजाना भीड़ जुट रही है. बैंक प्रबंधन के कर्मचारी भी इस उल्लंघन पर चुप्पी साधे है. जिस लिहाज से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है, उसके बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम उल्लंघन बड़े खतरे का कारण बन सकती है.
रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को जैसे ही हरदीबाजार क्षेत्र के छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक व सहकारी बैंक खुले. कुछ देर के भीतर ही बैंकों ेके बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई. भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तनिक भी नहीं हो रहा था. इसके बाद भी बैंक प्रबंधनों ने व्यवस्था दुरूस्त करने में जहमत तक नहीं उठाई.
गांव की बात तो दूर शहर के पावर हाउस मुख्यमार्ग से लगे सेंट्रल बैंक में भी सोमवार को सोशल डिस्टेंसिंग का खुला उल्लंघन देखा गया. बैंक खुलने से पहले ही यहां लोगों की भीड़ लगी हुई थी. यह नजारा बैंक खुलने वाले हर दिन देखने को मिल रहा है.
कोरोना वायरस की रोकथाम व लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए तमाम तरह के उपाय किए जा रहे हैं, लेकिन बालकोनगर स्थित स्टेट बैंक में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखी. बैंक खुलते ही यहां बड़ी संख्या में ग्राहक पहुंच गए. इस भीड़ में महिलाओं की संख्या कहीं अधिक थी. बैंक प्रबंधन ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना जरूरी नहीं समझा.