Home छत्तीसगढ़ एक ओर कुछ लोग जरूरतमंदों को सामग्री बाँट फोटोबाजी कर ढिंढोरा पिट...

एक ओर कुछ लोग जरूरतमंदों को सामग्री बाँट फोटोबाजी कर ढिंढोरा पिट रहे..तो दूसरी तरह शहर के दो युवा और उनकी टीम बिना फोटोबाजी कर बाँट रहे जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री…

712
0

मुंगेली/ कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के चलते प्रधानमंत्री द्वारा घोषित लॉकडाउन के कारण गरीब मजदूर वर्ग जो रोज कमाने खाने वाले है उनके समक्ष जीवन यापन की समस्या आ खड़ी हुई जिसके चलते जिला प्रशासन और कुछ समाजसेवकों द्वारा उन्हें राहत सामग्रियां प्रदान कर जमकर फोटोबाजी कर खुद का जोरशोर से प्रचार-प्रसार किया जा रहा, तो वही दूसरी ओर शहर में ऐसे भी होनहार और निःस्वार्थ सेवा देने वाले युवाओं ने एक मिसाल कायम करते हुए जरूरतमंदों को राहत सामग्री प्रदान की गई और उनके द्वारा जरूरतमंदों को राहत सामग्री देते समय फ़ोटो भी नही खिंचवाया गया। राहत सामग्री प्रदान करते समय वहाँ उपस्थित लोगों ने कहा कि जब किसी के द्वारा राहत सामग्री देते हुए फ़ोटो शूट किया जाता हैं तो राहत सामग्री जिसे दिया जाता हैं वे खुद तो अपमानित महसूस करते है, ऐसे में शहर के युवा अमितेश आर्य विज्जु और विनोद यादव के द्वारा जब जरूरतमंदों को सामग्रियों का वितरण किया जा रहा हैं तो ऐसे में उनके द्वारा किसी प्रकार का कोई फ़ोटो नही खिंचा गया, यह अपने आप मे बहुत ही प्रसंशनीय हैं, लोगों ने अमितेश आर्य, विज्जु और विनोद यादव के कार्य की सराहना की। इन युवाओं के द्वारा कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन में जरूरतमंद परिवारों को सब्जी, फल तथा अन्य जरूरमंद सामग्री वितरण किया जा रहा है।