धमतरी। लॉक डाउन के चलते धारा 144 के तहत नियमो का पालन करने लगतार अपील की जा रही है इसके बावजूद कुछ लोग नियम का उल्लघंन करने से बाज नही आ रहे है। सात दोस्त मुर्गा पार्टी मनाने की तैयारी में थे मगर इससे पहले वहां पर पुलिस पहुंच गई और सातों दोस्तों पर अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये पुलिस लगातार लोगों को समझाईश दे रही कि वह घर पर रहे लेकिन फिर भी कुछ लोग सहयोग की बजाये पुलिस को परेशान करने से बाज नहीं आ रहे है। रामपुर वार्ड पार्षद धनीराम सोनकर ने सिटी कोतवाली में लिखित आवेदन देकर बताया कि शुक्रवार की दोपहर लगभग 1:30 बजे सोनू ढीमर के घर बाजू गुलाम खान के रामपुर स्थित एक खाली प्लाट पर कुछ व्यक्तियो द्वारा लॉक डाउन की परिस्थिति में शासन एवं प्रशासन के आदेशो का उल्लंघन करते हुए युवक मुर्गा पार्टी मना रहे थे जिससे मोहल्ला वार्डवासियो में सक्रमण फैलाकर मानव जीवन एवं स्वास्थ पर संकट की स्थिति निर्मित हो सकती है। सूचना पर तस्दीक करने पर रामपुर वार्ड धमतरी निवासी देव कुमार साहू, भुनेश्वर निषाद, गोलुू सोनकर, अजय साहू, छोटू सोनकर , दादू सोनकर एवें बब्बू द्वारा मानव के प्रति उपेक्षा व संकट कारित करना पाया गया। उपरोक्त सातो व्यक्तियो के विरूद्ध धारा 269, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अतिरिक्त पुलिस मनीषा ठाकुर रावटे के नेतृत्व में लगातार धमतरी पुलिस आम नागरिको को लॉक डाउन के दौरान प्रशासन के आदेशो का पालन करने समझाईश दिया जा रहा है। साथ ही अनावश्यक रूप से घुमते पाये जाने पर उनकेे वाहनो को जप्त कर वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है।