Home छत्तीसगढ़ आम तोडऩे चढ़े बालक की करंट लगने से मौत

आम तोडऩे चढ़े बालक की करंट लगने से मौत

63
0

धमतरी। नहर किनारे फार्म हाऊस में आम तोडने चढे 11वीं के छात्र की करंट लगने से मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा के बाद रक्तदान एम्बुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए शव को चीरघर भेज दिया है।
बठेनापारा वार्ड निवासी डोमार सिंह साहू का 16 वर्षीय पुत्र 11वीं का छात्र आलोक साहू अपने भाई विक्रम साहू के साथ लगभग 12 बजे सुदंदरगंज वार्ड स्थित नहर किनारे गुरू पटेल के फार्म हाऊस में आम तोडने गया था। आलोक आम तोडते वक्त शेड के ऊपर से गुजर रहे 440 वॉट के लाईन के सम्पर्क में आ गया। आलोक के गिरने के बाद उसके भाई विक्रम ने घर पहुंचकर इसकी सूचना दी जब तक परिजन फार्म हाऊस पहुंचते तब तक आलोक की मौत हो चुकी थी। कोतवाली थाना मेुं गुरू पटेल ने इसकी सूचना दी। सूचना पर एएसआई राजेन्द्र सोरी ने मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिजली लाईन फार्म हाऊस में बने घर के टीन के शेड के ऊपर से ही गुजरी है। जिसकी वजह से खतरा बना रहता है।