कोरबा ।आदिवासी विकास विभाग कोरबा के तत्वधान में भोजेश कुमार साहू अधीक्षक प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास पाली के द्वारा बिरहोर मोहल्ला ग्राम पंचायत डोगानाला में सभी परिवारों को अनाज चावल दाल मटर बड़ी बांटा गया जिसमें सरपंच श्रीमती पत्रिका राजकुमार खुरसेंगा, रामफल पटेल, घनश्याम पटेल, राकेश पटेल, सुनहर बिरहोर आदि ग्रामवासी सहयोग प्रदान किया ।
इसी तरह हरदी बाजार व्यापारी संघ के सौजन्य से लाॅक डाउन के दौरान रोजी मजदूरी बंद हो जाने के कारण जिनके घरों में राशन की तंगी है उन लोगों का सर्वे कराकर उनको राशन किट उपलब्ध कराया गया जिसमें हरदी बाजार व्यापारी संघ के तरफ से चिंताराम राठौर गोपाल यादव योगेश जयसवाल सुरेंद्र राठौर नरेश राठौर तथा व्यापारियों के साथ हरदी बाजार पुलिस द्वारा जरूरतमंदों को मदद उपलब्ध कराने में सहयोग दिया गया ।इसी तरह ग्राम पंचायत डोंगानाला में निवासरत ,महामहिम राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र ,विशेष पिछड़ी जनजाति के 53 परिवारों को जिला प्रशाशन द्वारा ,चावल,दाल, आलू इत्यादि राशन सामग्री उपलब्ध कराया गया।कोरोना महामारी के कारण पूरे भारत मे 21 दिन का लॉक डाउन है जिसके चलते सभी परिवारों का भोजन की समुचित ब्यवस्था बनी रहे। इन सभी परिवारों को घर घर जाकर ,सरपंच श्रीमती पत्रिका राजकुमार खुरसेगा,सचिव रामकुमार टेकाम।उपसरपंच चित्रेखा कीर्ति कश्यप , पूर्व सरपंच व पंच गुलाब सिंह मरकाम ,पूर्व उपसरपंच घनश्याम पटेल,गायत्री परिवार प्रमुख रामफल पटेल,पूर्व ,पंचगण बिहारी लाल पटेल जी ,रूपसिंग,राकेश पटेल,त्रिवेणी यादव,संतराम ,सुनहर बिरहोर,सोहन मरावी,जय सिंह नेटी,मनीराम पटेल,रोजगार सहायक इन्द्रमती नेटी एव ग्रामवासी सुकाल बिरहोर,रामलाल नेटी इत्यादि उपस्थित जनप्रतिनिधियो के सम्मुख राशन वितरण किया गया।