छत्तीसगढ़ राज्य के लिए राहत भरी खबर
रायपुर। कोरोना संक्रमण के कारण चारों ओर निर्मित भय के वातावरण के बीच छत्तीसगढ़ राज्य के लिए आज एक राहत भरी खबर यह रही कि कोरोना से पीडि़त राज्य के 8 मरीजों में से दो मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो अपने घर पहुंच चुके है। कोरोना से पीडि़त वर्तमान में 6 मरीजों का ईलाज चल रहा है। इन मरीजों की स्थिति स्थिर है। बीते 30 मार्च को कोरबा में कोरोना से 21 वर्षीय युवक को ईलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है, यह युवक यूके से लौटा था। स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवं एम्स रायपुर द्वारा समन्वय से कोरोना की रोकथाम एवं ईलाज के लिए बेहतर व्यवस्था का प्रबंध लगातार जारी है।
स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह ने बताया कि एम्स में ईलाज के लिए भर्ती कुल 6 मरीजों में से रायपुर के एक तथा भिलाई के एक मरीज को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। अभी एम्स में कोरोना से पीडि़त चार मरीजों का, राजनांदगांव के मेडिकल कालेज में एक तथा अपोलो अस्पताल बिलासपुर में एक मरीज का इलाज जारी है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के ईलाज के लिए माना सिविल अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड की व्यवस्था तथा आवश्यक उपकरण का प्रबंध किया जा रहा है। यहां मानव संसाधन, डॉक्टर्स, स्टाफ नर्स आदि कर्मचारियों की व्यवस्था के निर्देश संचालक चिकित्सा शिक्षा तथा अधीक्षक मेकाहारा को दिए गए है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के संभावित मरीजों का तेजी से टेस्ट हो सके इसके लिए वीटीएम किट जिलों को आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि यूके तथा अन्य देशों से आने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट प्राथमिकता से किया जा रहा है। संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें होम क्वॉरेंटाईन किया जा चुका है।