Home छत्तीसगढ़ ओडि़सा से राजस्थान जा रहे 96 लोगों को नरहरपुर पुलिस ने पकड़ा

ओडि़सा से राजस्थान जा रहे 96 लोगों को नरहरपुर पुलिस ने पकड़ा

83
0

दोनों ही ट्रक बिना जांच के ओडिशा से कांकेर तक कैसे पहुंची?
कांकेर।
जिले के नरहरपुर में लॉक डाउन के दौरान दो ट्रकों में सवार होकर ओडि़सा से राजस्थान जा रहे 96 लोगों को नरहरपुर पुलिस ने पकड़ा है। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग ओडि़सा प्रदेश में गुपचुप और चाट बेचने का काम करते है। ओडि़सा से नरहरपुर मार्ग से अंदर ही अंदर राजस्थान चितौडग़ढ़ जाने की कोशिश कर रहे थे। जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया और उनसे पूछताछ की गई। इस पर उन्होंने बताया कि हम लोग ओडिसा में गुपचुप, चाट, पकोड़ा, आइसक्रीम ठेला लगाकर बेचते है। लॉक डॉउन के कारण हमें बेहद परेशाननियो का सामना करना पड़ रहा था, जिसके चलते ट्रक से हम अपने राज्य राजस्थान जा रहे हैं। फिलहाल प्रशासन द्वारा इनके रुकने व खाने की व्यवस्था नरहरपुर में ही कि गई है। नरहरपुर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी, इसी बीच दो ट्रक मौके पर पहुंची। जिसकी तलाशी लेने पर 96 लोग ट्रक के अंदर पाए गए, सभी राजस्थान के चित्तौड़ के रहने वाले हैं। कोरोना वायरस के दहशत के चलते सभी वापस अपने घर जाने के लिए निकले थे। दोनों ही ट्रक बिना जांच के ओडिशा से कांकेर तक कैसे पहुंची गई, आखिर वाहनों की चेकिंग में इतनी लापरवाही कैसे बरती जा रही है, यह गंभीर सवाल है। नरहरपुर पुलिस सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करा रही है, वहीं जिला प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है। जैसा निर्देश प्राप्त होगा आगे वैसी कार्यवाही किये जाने की बात की जा रही है। मजदूरों के पलायन का यह किस्सा सिर्फ एक प्रदेश का नहीं है। पूरे देश में दूसरे प्रांतों के लोग दिहाड़ी मजदूरी करने वाले और रेड़ी-पटरी वाले लोगों का पलायन बड़ी संख्या में सभी प्रदेशों से हो रहा है। इसकी बानगी देश की राजधानी दिल्ली में सबसे अधिक देखने को मिल रहा है। जहां घरों से बाहर नहीं निकलने का फरमान और लॉक डाउन बेमानी होकर रह गई है। बेतहाशा पलायन को देखते हुए शासन को अंतत: इन्हें अपने घरों तक भेजने की व्यवस्था करनी पड़ रही है। नरहरपुर में पकड़े गए मजदूरों को भी अंतत: उनके घरोंं तक भेजने की व्यवस्था करनी ही पड़ेगी।