कोरबा. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खोली जा रही हैं. ऐसे में आमजनों को दैनिक वस्तुएं मिलने में परेशानी सामने आ रही हैं. इस समस्या को लेकर आपातकालीन सेवा में लगे कर्मचारी चौबीस घंटे ड्यूटी निभा रहे हैं. डायल 112 की टीम भी आपातकालीन सेवा में लोगों के लिए संजीवनी साबित हो रही हैं.करतला अंतर्गत ग्राम सेंदरीपाली में भी डायल 112 की टीम ने ऐसी ही मिसाल पेश की है. ग्राम सेंदरीपाली में एक दो माह की बच्ची भूख से बिलख रही थी. पिता उसके लिए दूध की व्यवस्था करने में लगा हुआ था. मां का दूध नहीं आने के कारण विकट स्थिति पैदा हो गई थी. इस बीच पिता ने डायल 112 को फोन कर मदद की गुहार लगाई. संकट की इस घड़ी में डायल 112 के कर्मचारी सामने आए और गांव पहुंचकर बच्ची के लिए दूध मुहैया कराया.