सड़कों से लेकर हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित सभी जगहों पर पसरा सन्नाटा
रायपुर। कोरोना वायरस को भारत देश से खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनता कफ्र्यू के समर्थन में रविवार को देश के अन्य सभी राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ भी स्वस्फूर्त बंद रहा। सड़कों से लेकर हवाई अड्डा, बस स्टैण्डों, रेलवे स्टेशनों व व्यावसायिक इलाको में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा।
कोरोना वायरस को देश से खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता से आज सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक घर से नहीं निकलने की अपील की है। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों के नागरिकों ने इसका स्वस्फूर्त समर्थन देते हुए अपने-अपने घर पर ही है। जिससे पूरे प्रदेश में सड़कों से लेकर रेलवे स्टेशनों, बस स्टैण्डों यहां तक की शासकीय व निजी अस्पतालों के बाहर भी सन्नाटा पसरा रहा। अस्पतालों में पहले से मौजूद मरीजों के रिश्तेदार भी अस्पताल के अंदर ही रूके रहे।
ज्ञात हो कि जनता कफ्र्यू के समर्थन में छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में आज कफ्र्यू रहा। हालांकि इस कफ्र्यू को सफल कराने में पहली बार पुलिस की भागीदारी नहीं रही, क्योंकि कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए लोगों ने स्वस्फूर्त इस बंद को अपना समर्थन दिया और अपने-अपने घरों से बाहर नहीं निकले।
फ्लाइट, ट्रेनें, बस सेवा भी बंद रहे:
कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए आज देशभर में ट्रेनें, फ्लाइटें व बस सेवा भी लगभग बंद रही। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत एक्सप्रेस व पैसेंजर व लोकल मिलाकर 171 ट्रेनें आज रद्द की गई है, वहीं रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल से भी ज्यादातर उड़ानें रद्द रही।