रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को अपने निवास में रहते हुए ही प्रशासनिक कामकाज सम्पन्न किये।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कोरोना वायरस की जारी एडवाइजरी का पालन करते हुए घर में रहते हुए ही प्रशासनिक कार्य किये। उन्होंने रायपुर कलेक्टर से दूरभाष पर चर्चा कर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए गए इन्तेजामो की जानकारी ली वहीं उन्होंने जगदलपुर संभाग आयुक्त से दूरभाष पर चर्चा कर बस्तर क्षेत्र में आये भूकंप की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री श्री बघेल से उनके निवास कार्यालय में पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी ने कल मुलाकात कर नक्सल मुठभेड़ की जानकारी दी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अपने निवास से मुख्य सचिव आर.पी. मंडल और स्वास्थ्य सचिव से दूरभाष पर चर्चा कर कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु पूरे प्रदेश में किये जा रहे इन्तेजामो की ओवरऑल जानकारी ली । मुख्यमंत्री ने एम्स के डायरेक्टर से दूरभाष पर कोरोना पीडि़त मरीज के स्वास्थ्य का हालचाल जाना और सभी सभी आवश्यक चिकित्सा मुहैया कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही दूरभाष पर ही अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।