Home छत्तीसगढ़ कमीशनखोर और विवादित नपा अध्यक्ष ने वार्डवासियों से किया छल…चुनाव के समय...

कमीशनखोर और विवादित नपा अध्यक्ष ने वार्डवासियों से किया छल…चुनाव के समय किये थे बड़े-बड़े वादे…अब घोषणा-पत्र कूड़ेदान में…जनता आक्रोशित…पार्टी की भी हो रही फजीहत…

185
0

वार्डवासियों ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा – कमीशनखोरी में लिप्त इस फर्जी व भ्रष्ट नपा अध्यक्ष ने शिक्षित वार्डवासियों को लगाया चूना, बनाया बेवकूफ….पहले पार्षद और अब नपा अध्यक्ष बन कुर्सी के नशे में चूर..

रायपुर डेस्क – प्रदेश के एक नगर पालिका के विवादित और भ्रष्ट अध्यक्ष के किस्से भी गजब के हैं, जिसके किस्सों के चर्चे पूरे प्रदेश भर में हैं। लोगों ने बताया कि छल-कपट से नपा अध्यक्ष की कुर्सी हथियाने वाले इस फर्जी जनप्रतिनिधि के खिलाफ अब इसी के वार्डवासियों ने मोर्चा खोलने वाले हैं। इस पार्षद के वार्डवासियों का कहना हैं कि नगर पालिका चुनाव के समय जब इस पार्षद ने वार्डवासियों के लिए जो घोषणापत्र छपवाया था और पूरे वार्ड में चुनाव प्रचार के दौरान यह घोषणापत्र बांटा गया था, जो अखबारों में भी प्रकाशित हुआ था, पर चुनाव को बीते और इस पार्षद को जीते लगभग साढ़े तीन वर्ष से अधिक हो गए, पर आज तक घोषणापत्र में किये गए वायदों को पूरा नहीं किया गया, जिसके चलते वार्डवासियों में अपने इस पार्षद और नगर पालिका के अध्यक्ष के खिलाफ आक्रोश हैं। वार्डवासियों ने कहा कि कमीशनखोरी में लिप्त इस नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ वार्ड से ही आंदोलन की शुरुआत होगी, साथ ही इसके चुनावी घोषणापत्र का बेनर बनवा पूरे वार्ड और शहर में लगाया जाएगा, क्योंकि सभी को इस निष्क्रिय पार्षद और नपा अध्यक्ष की करतूत मालूम चले।
वार्डवासियों ने बताया कि चुनाव के समय इस पार्षद ने अपने घोषणापत्र में वार्ड में कार्यालय, शिकायत / सुझाव पेटी का स्थापना, अपने निवास मोहल्ले में प्रवेश द्वार का निर्माण, सुरक्षा के लिए CCTV कैमरा से निगरानी की सुविधा, सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति, वार्ड के कोने-कोने तक गुणवत्ता युक्त सड़कों का निर्माण, जल भराव को रोकने के लिए नालियों का निर्माण, वार्ड की सुरक्षा हेतु सुरक्षा कर्मी की नियुक्ति, रैन वाटर हारवेस्टिंग की स्थापना, वार्ड में सभी के लिए उद्यान का निर्माण, ब्रेकरों को खत्म कर सुव्यवस्थित आवागमन की व्यवस्था, विद्युत ओवर लोडिंग को कम करने के लिए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की सुविधा, वार्ड से जुड़े हुए नाले की नियमित तौर पर सफाई करवाना, वार्ड में जगह-जगह पर जरूरत के अनुसार डस्ट बिन की स्थापना, वार्ड में स्थित सरकारी स्कूल का उन्नयन, स्मार्ट क्लास की व्यवस्था करने की घोषणा की गई थी। वार्डवासियों की माने तो घोषणापत्र में किये गए वायदों को पार्षद ने जीतने के बाद भी पूरा नहीं किया हैं ऐसे में अब इस निष्क्रिय पार्षद और अध्यक्ष के कारण पार्टी को भी नुकसान उठाना पड़ सकता हैं।
आपको बता दे कि नगर पालिका के इस विवादित अध्यक्ष के बारे में बड़े-बड़े 4 मामले खुलासे होने के दावे किए जा रहे हैं, इन मामलों के खुलासे के बाद जनता इसे इस्तीफा देने मजबूर कर देगी, जनता के रुपयों का दुरुपयोग कर किस प्रकार आर्थिक लाभ लिया गया, जल्द ही इसका भी खुलासा होगा।


कमीशनखोरी में लिप्त इस भ्रष्ट नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा आये दिन अप्रत्यक्ष रूप से खबर भेजी जाती हैं कि इसके खिलाफ समाचार छापने वाले पत्रकारों, शिकायत करने वालों और खुलासा करने वालों पर हमला कराने और झूठे मामले में फंसाने की कोशिश और षड्यंत्र भी की जा रही हैं।