अफवाहों पर भरोसा न करने और शंका पर चिकित्सकों से संपर्क करने अपील
कोरबा। कोरोना विषाणु के प्रति जागरूकता के लिए भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) प्रबंधन ने बालकोनगर टाउनशिप में घर-घर संपर्क अभियान संचालित किया है। बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक अभिजीत पति के मार्गदर्शन में बालको के प्रशासन एवं सिक्योरिटी प्रमुख अवतार सिंह ने 6 टीमों के साथ नागरिकों को कोरोना विषाणु से बचाव के तरीकों से अवगत कराया। श्री सिंह और उनकी टीमों ने बालकोनगर में घर-घर संपर्क कर नागरिकों की जागरूकता के लिए पाम्पलेट बांटे। बालको अस्पताल की ओर से जनहित में प्रकाशित पाम्पलेट के जरिए नागरिकों को कोरोना विषाणु से बचाव के लिए ‘क्या करें एवं ‘क्या न करें संबंधी जानकारी दी गई। इसके साथ ही सभी नागरिकों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे सामूहिक आयोजनों में जाने से बचें। यदि आवश्यक न हो तो बस, ट्रेन या हवाई यात्रा न करें। अफवाहों पर विश्वास न करें और किसी भी तरह की शंका होने पर चिकित्सक की मदद लें।