सीएम ने बस सेवाओं को आगामी आदेश तक बंद रखने का किया ऐलान
कोरबा। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केन्द्र व राज्य सरकार कड़े फैसले ले रही है। इससे पहले जहां स्कूल, कालेज, मल्टीप्लेक्स और दूसरे सभी सार्वजनिक स्थानों को बंद रखने का फैसला सरकार ने किया था तो वहीं अब सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश भर के अंतरराज्यीय बस सेवाओं को भी आगामी आदेश तक बंद रखने का निर्देश परिवहन विभाग को दिया है। इस आदेश के बाद कोरबा से चलने वाली अंतरराज्यीय बस सेवाओं के पहिए भी थम जाएंगे।
ट्विटर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस संबंध में ट्विट किया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रभाव छत्तीसगढ़ राज्य के कई सीमावर्ती राज्य में प्रकाश में आया है। जिसे देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य में अन्य राज्यों से आने तथा जाने वाली बसों के परिवहन को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही अखिल भारतीय पर्यटक परमिट वाली समस्त यात्री वाहन का संचालन भी आगामी आदेश तक स्थगित किया जाता है। कोरबा से भी अंतरराज्यीय सेवाओं की कई बसें संचालित होती है जो इस आदेश के बाद बंद हो जाएगी।
मॉल व चौपाटी भी रहेंगे बंद
कोरोना के मद्देनजर राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। राज्य के सभी शापिंग मॉल, चौपाटी और कोचिंग सेंटर को बंद कर दिया गया है। राज्य सरकार ने इन सभी जगहों को 31 मार्च तक के लिए बंद करने का आदेश दिया है। इससे पहले राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूल, कालेज, स्वीमिंग पुल, लाइब्रेरी, जिम सहित सार्वजनिक क्षेत्र को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया था।आज उसी कड़ी में एक अहम आदेश जारी कर राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी शापिंग मॉल, कोचिंग सेंटर और चौपाटी को बंद करने का आदेश दिया है। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।