Home छत्तीसगढ़ डा. बत्रा ने लाया 5वीं पीढ़ी के लिए एआई स्किन एनालाइजर

डा. बत्रा ने लाया 5वीं पीढ़ी के लिए एआई स्किन एनालाइजर

25
0

रायपुर.
होम्योपैथिक क्लीनिक में से एक डा. बत्रा हेल्थ केयर ने राजधानी रायपुर से पूरे भारत में पहली बार 5वीं पीढ़ी के लिए होम्योपैथी मशीन के जरिए एआई स्किन एनालाइजर का लॉच किया जिसका ना कोई साईडीफेक्ट है। 999 रुपये देकर चेहरे में होने इंफेक्शन का पता लगाया जा सकता है और होम्योपैथी इलाज की शुरूआत कीमत 2500 रुपये 4000 रुपये है। इस मशीन के जरिए चेहरे में होने वाले 11 तरह की बीमारियों के बारे में पता लगाया जा सकता है।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए डा. तेजल अजमेरा, ग्रुप सीईओ संजय मुखर्जी ने बताया कि दक्षिण कोरिया से अयातित यह मशीन दुनिया की 5वीं पीढ़ी का एआई पावर्ड स्किन एनालाइजर है। यह सतह पर प्रकट होने से पहले त्वचा की गहराई में त्वचा की समस्याओं का पता लगा लेती है। यह त्वचा की समस्याओं से इलाज का एक भविष्यवादी तरीका है। डा. बत्रा ने होम्योपैथी के संयोजन में एक बहुत ही अनूठा प्रस्ताव जोड़ा है जो पूरी तरह से सुरक्षित व दुष्प्रभावों के बिना है।